रोहित शर्मा 100 T20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से 1 मैच दूर

  • Follow Newsd Hindi On  
रोहित शर्मा 100 T20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से 1 मैच दूर

राजकोट | बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे करने से एक मैच दूर हैं। 32 वर्षीय रोहित गुरुवार को यहां दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही 100 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

पाकिस्तान शोएब मलिक और भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने ही अब तक रोहित से ज्यादा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।


रोहित और हरमनप्रीत ने अब तक 100-100 मैच खेले हैं। रोहित अब 100 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बनने वाले हैं।

रोहित ने 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 2452 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम अब भी टी-20 में सर्वाधिक रन हैं।


हिटमैन का कमाल: एक दोहरे शतक से रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, डालें एक नज़र


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)