शरद पवार के समर्थन में आए पोते रोहित पवार, अजित पवार को लगा झटका

  • Follow Newsd Hindi On  
शरद पवार के समर्थन में आए पोते रोहित पवार, अजित पवार को लगा झटका

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में आज के दिन को हमेशा याद रखा जाएगा। शनिवार सुबह जब महाराष्ट्र के लोग सोकर उठे, तो राज्य में एक नई सरकार का गठन हो चुका था। भाजपा ने एनसीपी के अजित पवार धड़े के साथ मिलकर सरकार का गठन किया और देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंंत्री पद की शपथ ली।

मगर महाराष्ट्र में लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के थमने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। शनिवार शाम को शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी विधायकों की बैठक चल रही है, जिसमें विधायक दल के नए नेता को चुना जाना है। खबरों के मुताबिक अधिकांश विधायक इस बैठक में मौजूद हैं। इसे अजित पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।


इस बीच सुबह में जो NCP विधायक बागी हो गए थे वो शाम तक शरद पवार के साथ दिख रहे हैं। वहीं शरद पवार के पोते रोहित पवार भी मजबूती के साथ शरद पवार के साथ खड़े हैं। रोहित ने फेसबुक और ट्वीटर पर शरद पवार के समर्थन में पोस्ट लिखा है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। प्रोफाइल पिक्चर में रोहित शरद पवार के साथ दिख रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)