रैंकिंग में रोहित की छलांग, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने

  • Follow Newsd Hindi On  
रोहित का रिकार्ड: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। ICC की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा 722 रेटिंग के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10वें नंबर पर पहुंचे। इसके साथ ही वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर ऐसा कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन

रोहित ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में बतौर ओपनर डेब्यू किया था। उन्होंने सीरीज में करियर का पहला दोहरा शतक और दो शतक लगाए थे। रोहित ने कुल 529 रन बनाए। रैंकिंग में उन्हें 12 स्थान का फायदा मिला। फिलहाल, रोहित वनडे में 863 रेटिंग के साथ दूसरे और टी-20 में 664 अंक के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)