विराट के बाद अनुष्का को भी रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, ये हो सकती है ‘दरार’ की वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
विराट के बाद अनुष्का को भी रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, ये हो सकती है 'दरार' की वजह

पिछले दिनों इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  बीच मनमुटाव की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद विराट और रोहित के बीच कई मुद्दों पर टकराव की खबर सुर्खियां में थीं। खबरों पर भरोसा करें तो विराट कोहली और रोहित के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत भी बंद है। इन अटकलों को तब और हवा मिली जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अनफॉलो कर दिया। रोहित इंस्टाग्राम पर कोहली को भी फॉलो नहीं करते हैं।

क्रिकेट विश्व कप : रोहित शर्मा ने तोड़ा वनडे में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड


यह बात पहले ही सार्वजनिक हो चुका है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम ठीक नहीं था। एक विवाद मैदान के बाहर भी था, जब कुछ खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के दौरान एक “सीनियर खिलाड़ी” पर “फैमिली क्लॉज” तोड़ने का आरोप लगाया था। इस बात से कुछ खिलाड़ी नाराज थे कि उन्होंने बोर्ड द्वारा दी गई 15 दिन की अनुमति के नियम को न मानते हुए पूरे वर्ल्ड कप में अपनी पत्नी को साथ रखा। साथ ही इस मामले में कप्तान, कोच या मैनेजर से अनुमति भी नहीं ली गई। सीनियर खिलाड़ी की इस बात से एक खेमा खासा नाराज था। सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी खिलाड़ी विशेष पर बीसीसीआई इतनी मेहरबान क्यों है?

विश्व कप 2019: रोहित रहे टॉप स्कोरर, ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ विलियम्सन ने बनाया ये रिकॉर्ड

हालांकि, रोहित या कोहली ने अपने बीच आई दरार की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि जब खिलाड़ी इस बारे में उनसे बात नहीं करेंगे वे इस मुद्दे पर विचार नहीं करेंगे। वहीं मैदान के भीतर के मतभेदों पर कुछ दिन पहले गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि हम हर बात पर एकदूसरे से सहमत होते हैं। कई पहलुओं मसलन टीम संयोजन और टीम की रणनीति पर हमारी बहस और विमर्श होता है। हर व्यक्ति इस पर अपनी राय देता है, लेकिन आखिरी में दूसरे व्यक्ति के विचार का सम्मान किया जाता है और एक सामूहिक निर्णय लिया जाता है।


गौरतलब है कि कोहली इंस्टाग्राम पर हालांकि रोहित को अभी भी फॉलो करते हैं। अनुष्का भी इंस्टाग्राम पर भारतीय उपकप्तान को फॉलो नहीं करती हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)