रॉकवेल ऑटोमेशन की बिक्री बढ़कर 1.73 अरब डॉलर

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 8 नवंबर (आईएएनएस)| औद्योगिक ऑटोमेशन कंपनी रॉकवेल ऑटोमेशन ने 30 सितंबर को खत्म हुई चौथी तिमाही में 1.73 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जबकि कंपनी का मुनाफा 34.59 करोड़ डॉलर रहा है।

 पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 20.46 करोड़ डॉलर रही थी।


कंपनी ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि पूर्ण वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की बिक्री में 5.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 6.6 अरब डॉलर रही, जबकि वित्त वर्ष 2017 में यह 6.3 अरब डॉलर थी।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्लेक डी. मोरेट ने बताया, “हमारी ऑर्गेनिक बिक्री दर (चौथी तिमाही में) उम्मीदों के मुताबिक ही बढ़ी है, जो उद्योगों की विस्तृत श्रंखला में विकास से प्रेरित है।”

कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री भारी उद्योग खंड में हुई।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)