रोमा ने फैन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| इटली के फुटबाल क्लब एएस रोमा ने डिफेंडर जुआन जीसस के खिलाफ सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले प्रशंसक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीसी के अनुसार, भेदभाव रोधी संस्था ने कहा था कि इटली के फुटबाल अधिकारी और उनकी अनुशासनात्मक प्रणाली नस्लीय भेदभाव के खिलाफ अपना काम नहीं कर पा रही है जिसके बाद फैन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

रोमा ने अकाउंट की जानकारी के साथ संदेशों के फोटो को भी ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट की है।


भेदभाव रोधी संस्था के निदेशक पियार पोवार ने कहा कि इसकी जड़े काफी गहरी हैं और कोई भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है, लेकिन इटैलियन फुटबाल ने बताया कि वह लगातार गंभीरता से नस्लीय भदेभाव के खिलाफ काम कर रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)