रोमानिया में कोरोना मामलों की संख्या 800,000 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

बुखारेस्ट, 1 मार्च (आईएएनएस)। रोमानिया में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 2,830 मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 801,994 हो गई है। रविवार को आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है।

रोमानिया में आधिकारिक कोविड-19 संचार कार्यबल स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन ग्रुप (जीसीएस) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यहां कोरोना से 63 लोगों की जान गई है और इसी के साथ यहां अब कुल मरने वालों की संख्या 20,350 तक पहुंच गई है।


जीसीएस के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रविवार को यहां कोरोना से संक्रमित 8,064 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 1,006 गहन चिकित्सा विभाग में हैं।

जीसीएस के मुताबिक, इस बीच 740,352 लोगों को पूरी तरह से कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है।

यहां प्रशासन को इस बात की उम्मीद है कि 27 दिसंबर, 2020 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान से देश में वायरस के प्रसार को आगे जाकर कम किया जा सकेगा।


यहां अब तक 905,142 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जिनमें से 616,595 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। रोमानिया में फिलहाल वैक्सीनेशन के लिए फाइजर/बायोएनटेक, मॉर्डना और एस्ट्राजेनेका ये तीन वैक्सीन इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)