रोनाल्डो की 8 महीने बाद पुर्तगाल की टीम में वापसी

  • Follow Newsd Hindi On  

 ओइरास (पुर्तगाल), 20 मार्च (आईएएनएस)| इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से खेलने वाले करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगोल की राष्ट्रीय टीम में आठ महीने बाद वापसी हुई है।

  रोनाल्डो आखिरी बार पिछले साल जून में हुए फीफा विश्व कप में पुर्तगाल के लिए खेले थे।


समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालांकि, मंगलवार को हुई ट्रेनिंग से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में रोनाल्डो की जगह डिफेंड जोआओ कैनसेलो आए।

कैनसेलो ने कहा, “टीम में उनके जैसे एक खिलाड़ी के होने से काम आसान हो जाता है।”

यह पूछे जाने पर कि रोनाल्डो को राष्ट्रीय टीम में वापस आने में इतना समय क्यों लगा? कैनसेलो ने कहा, “क्रिस्टियानो जिस टीम में भी जाते हैं उस टीम की क्षमता बढ़ जाती है।”


पुर्तगाल की टीम क्रमश: 22 और 25 मार्च को यूईएफए यूरो कप 2020 क्वालीफायर्स में यूक्रेन और सर्बिया की मेजबानी करेगा।

पुर्तगाल यूरो कप कप मौजूदा चैम्पियन है। उसने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा किया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)