अरविंद केजरीवाल के घर की छत गिरी, बड़े हादसे का शिकार होने से बचे सीएम

  • Follow Newsd Hindi On  
Roof of Delhi CM Arvind Kejriwal’s house collapses after heavy rains

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने ही  घर में एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। दरअसल सिविल लाइन्स में स्थिन उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण गिर गया। इस दौरान गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। वैसे तो छत की मरम्मत हुई थी, लेकिन बाथरूम की छत भी गिर पड़ी।

इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू किया जा रहा है। एक सरकारी सूत्र के मुताबिक अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती रहती थीं। ऐसे में ये सौभाग्य की बात रही है कि घटना के दौरान चैंबर में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था, जहां अक्सर कुछ न कुछ होता ही रहता है। जो छत गिरी है वह चैंबर केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस घर में अभी मुख्यमंत्री रह रहे हैं, उसे साल 1942 मे बनवाया गया था और इस बिल्डिंग के किसी ना किसी हिस्से में पूरे साल ही मरम्मत का काम चलता रहता है। पिछले तीन सप्ताह में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिल्डिंग का और भी हिस्सा प्रभावित हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)