Roshani Land Scam: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अब सीबीआई करेगी मामले की जांच

  • Follow Newsd Hindi On  
Roshani Land Scam: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अब सीबीआई करेगी मामले की जांच

Roshani Land Scam:  25 हजार करोड़ रुपये के रोशनी लैंड स्कैम (Roshani Land Scam) में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ रोशनी एक्ट को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि “सीबीआई को हर 8वें हफ्ते स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी होगी। इसी के साथ उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी, जिनकी सेवाओं के समय अतिक्रमण हुआ है।”


बता दें कि इससे पहले इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो, जम्मू जांच कर रही थी और अब तक मामले में 17 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं।

जिस तरह से एंटी करप्शन ब्यूरो मामले को संभाल रही थी, उसे देखते हुए अदालत ने जांच सीबीआई को सौंप दिया है। इस मामले के दोषियों में कई मंत्री, विधायक, राजनेता, नौकरशाह और भू-माफिया शामिल हैं। मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने की संभावना है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)