1,000 किसानों को दिल्ली ले जा रहा पंजाब मेल का रूट किया डायवर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

फिरोजपुर से मुंबई (Ferozepur to Mumbai) जाने वाली पंजाब मेल (Punjab Mail) में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ होने और उनके दिल्ली उतरने की आशंका के चलते पंजाब मेल (Punjab Mail)  का रूट डायवर्ट (Root divert)  कर दिया गया है। दिल्ली न जाने के कारण इस ट्रेन के मथुरा रुकने पर यहां पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल मथुरा जंक्शन पर तैनात है।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल जब वहां से चली उसके बाद इसमें किसानों की जबरदस्त भीड़ देखी गई है। इन किसानों के दिल्ली में उतरने की आशंका के चलते रेलवे ने इसका रूट डायवर्ट कर दिया। इस ट्रेन को दिल्ली नहीं भेजा गया और रूट डायवर्ट कर रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी होते हुए मथुरा लाया जा रहा है।


दिल्ली किसान आंदोलन में जाने वाले किसान ऐसे में मथुरा जंक्शन उत्तर सकते हैं। इस आशंका के चलते भारी पुलिस बल मथुरा जंक्शन पर तैनात है। z सुबह दिल्ली की ओर से 7:05 पर मथुरा आती है। रूट डायवर्ट हो जाने के कारण यह ट्रेन आज करीब 12:25 पर मथुरा जंक्शन पर आएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)