रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक हेसन स्वदेश पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंग्टन, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन आखिकार स्वदेश लौट गए हैं। हेसन लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण अपने परिवार से दूर करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से भारत में फंसे हुए थे।

हेसन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर स्वदेश पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूजीलैंड विमान की फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, ” मुंबई एयरपोर्ट तक जाने के लिए बस में एक दिन बिताने के बाद क्या अद्भुत नजारा था। न्यूजीलैंड लौटने के दौरान एयर न्यूजीलैंड का कर्मचारी बेहतरीन थे। ”


45 वर्षीय हेसन ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया अदा किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक हेसन आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियों के लिए बेंगलुरु में थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

– – आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)