RRB ALP CBT 2 Answer Key update: जल्द जारी होगा आंसर की, इस लिंक से होगा डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
CGPEB Answer key 2019: छत्तीसगढ़ टीचर और असिस्टेंट टीचर परीक्षा का आंसर की जारी, यहां @ vyapam.cgstate.gov.in देखें

Railway Recruitmnet Board (RRB) AlpTechnician Second Stage CBT Exam की आंसर की जल्द जारी कर सकता है। यह आंसर की रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड की विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी की जाएंगी। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ALP Answer Key 2019 जारी करने की ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह आंसर की जारी की जा सकती है।

गौरतलब है की RRB ने AlpTechnician Second Stage CBT Exam का आयोजन 21 से 23 जनवरी 2019 तक किया था। इसके बाद कुछ आवेदकों ने एग्जाम के दौरान टेक्निकल दिक्कतों के बारे में RRB को अवगत कराया था जिसके बाद 8 फरवरी को यह एग्जाम कुछ आवेदकों के लिए दोबारा आयोजित किया था।


RRB Technician Answer Key को आप रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर देख पाएंगे।

यहां पर देश के अलग-अलग रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट की पूरी लिस्ट है जहां पर जाकर आप अपडेट देख सकते हैं…

RRB Mumbai: rrbmumbai.gov.in


RRB Chennai: rbchennagi.gov.in

RRB Patna: rrbpatna.gov.in

RRB Ranchi: rrbranchi.gov.in

RRB Chandigarh: rrbcdg.gov.in

RRB Bangalore: rrbbnc.gov.in

RRB Ajmer: rrbajmer.gov.in

RRB Ahmedabad: rrbahmedabad.gov.in

RRB Allahabad: rrbald.gov.in

RRB Bhopal: rrbbpl.nic.in

RRB Bhubhaneshwar: rrbbbs.gov.in

RRB Bilaspur: rrbbilaspur.gov.in

RRB Gorakhpur: rrbgkp.gov.in

RRB Guwahati: rrbguwahati.gov.in

RRB Jammu: rrbjammu.gov.in

RRB Kolkata: rrbkolkata.gov.in

RRB Malda: rrbmalda.gov.in

RRB Muzaffarpur: rrbmuzaffarpur.gov.in

RRB Secunderabad: rrbsecunderabad.nic.in

RRB Siliguri: rrbsiliguri.org

RRB Thiruvananthapuram: rrbthiruvananthapuram.gov.in

कुल वेकन्सी

Assistant Loco Pilot- 27,795 वेकन्सी

Technicians- 36,576 वेकन्सी

Total – 64,371

रिपोर्ट्स के मुबातिक AlpTechnician Exam 2019 में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस एग्जाम का आयोजन देश के विभिन्न सेंटर्स पर किया गया था।

RRB Group D Result 2018: कहां और कैसे चेक कर पाएंगे ग्रुप डी का रिजल्ट

RRB Group D Answer Key 2018: रेलवे ग्रुप-डी की आंसर-की इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं डाउनलोड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)