RRB Group D Answer Key 2018: रेलवे ग्रुप-डी की आंसर-की इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB Group D Answer Key 2018: रेलवे ग्रुप-डी की आंसर-की इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) ने ग्रुप डी की आंसर-की जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने ग्रुप डी की परीक्षा दी थी वे RRB के क्षेत्रीय आधिकारीक वेबसाइट्स पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की 11 जनवरी को ही जारी कर दी गई थी लेकिन कैंडिडेट्स को आंसर-की डाउनलोड करने और ऑब्जेक्शन करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

ऐसे चेक कर पाएंगे RRB Group D Answer Keys 2018


  • सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर RRB Group D Answer Keys 2018 and link for raising objection के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा। यहां मांगे गए जरूरी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

जो कैंडिडेट्स अभी तक आंसर-की नहीं डाउनलोड कर पाएं हैं वे नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर अपनी समस्या संबंधित अधिकारी तक भेज सकते हैं।

आरआरबी गुवाहाटी- www.rrbguwahati.gov.in (ईमेल आईडी- crrb-as@nic.in)

आरआरबी जम्मू- www.rrbjammu.nic.in (ईमेल आईडी- rrb-jk@nic.in)


आरआरबी कोलकाता- www.rrbkolkata.gov.in (ईमेल आईडी- kolrrb@gmail.com )

आरआरबी मालदा- www.rrbmalda.gov.in (ईमेल आईडी- mdarrb@dataone.in)

आरआरबी मुंबई- www.rrbmumbai.gov.in (ईमेल आईडी- asrrbmumbai@gmail.com)

आरआरबी मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in (ईमेल आईडी- rrbmfp-bih@nic.in)

आरआरबी पटना- www.rrbpatna.gov.in (ईमेल आईडी- rrbptna-bih@nic.in)

आरआरबी रांची- www.rrbranchi.gov.in (ईमेल आईडी- chairmanrrbranchi@yahoo.com)

आरआरबी सिकंदराबाद- www.rrbsecunderabad.nic.in (ईमेल आईडी-

asrrb@scr.railnet.gov.in)

आरआरबी अहमदाबाद- www.rrbahmedabad.gov.in (ईमेल आईडी- as-rrbadi@nic.in )

आरआरबी अजमेर- www.rrbajmer.gov.in (ईमेल आईडी- rrbajmer@rediffmail.com)

आरआरबी बंगलुरु– www.rrbbnc.gov.in (ईमेल आईडी- enquiry.rrbsbc@gmail.com)

आरआरबी भोपाल- www.rrbbpl.nic.in (ईमेल आईडी- rrbbpl-mp@nic.in)

आरआरबी भुवनेश्वर- www.rrbbbs.gov.in (ईमेल आईडी-rrbbbs.od@gov.in)

आरआरबी बिलासपुर- www.rrbbilaspur.gov.in (ईमेल आईडी-rrbbsp@gmail.com)

आरआरबी चंडीगढ़- www.rrbcdg.gov.in (ईमेल आईडी- rrb_cdg@yahoo.co.in)

आरआरबी चेन्नई- www.rrbchennai.gov.in (ईमेल आईडी- rrbchennai@gmail.com)

आरआरबी गोरखपुर– www.rrbguwahati.gov.in (ईमेल आईडी-crrbgkp@yahoo.co.in )

आरआरबी सिलीगुड़ी- www.rrbsiliguri.org (ईमेल आईडी- rrb.siliguri-wb@nic.in)

आरआरबी तिरुवनंतपुरम- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in (ईमेल आईडी- rrbtvm

ker@nic.in)

IBPS ने जारी किया 2019 का परीक्षा कैलेंडर, अलग-अलग पदों के लिए निकली बहाली

IBPS क्लर्क- जानें इस ग्रेड के लिए कितनी मिलती है सैलरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)