RRB Group D Result 2019: जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट, मोबाइल पर ऐसे देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB NTPC CBT 1 Admit Card: आरआरबी CBT-1 दूसरे फेज का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की ग्रुप-डी परीक्षा के नतीजे (RRB Group D Result) नतीजे घोषित हो गए हैं। परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के साथ ही करोड़ों उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया है। उम्मीदवार अपने मोबाइल से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 4 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे।

परीक्षा के नतीजे आरआरबी के जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। हालांकि अभी कुछ जोन के रिजल्ट आने बाकी है। बोर्ड ने नतीजे जारी करते हुए पीडीएफ फाइल भी जारी की है, जहां से उम्मीदवार अपने रिजल्टा का पता कर सकते हैं। परीक्षार्थी मोबाइल पर इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


– सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर खोलें।

– उसके बाद आरआरबी की रिजनल वेबसाइट पर जाएं, जिस जोन से आपने आवेदन किया है. जोन के अनुसार वेबसाइट की लिस्ट नीचे है।

– आरआरबी ग्रुप डी परिणाम के लिंक को क्लिक करें।


– एक नया पेज खुलेगा।

– मांगी गई जानकारी भर अपना रिजल्ट चेक कर लें।

RRB Group D Result की घोषणा के साथ अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। साथ ही एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है।

बता दें कि RRB Group D Exam 2018 का आयोजन 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक किया गया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। कुल 16 अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों का चयन होना है। साथ ही इसमें अलग- अलग रीजन के लिए भी पद बांटे गए हैं।

यहां देखें सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स के लिंक

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)