RRB JE CBT 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, @ rrbonlinereg.in पर चेक करें

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB JE CBT 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, @ rrbonlinereg.in पर चेक करें

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB JE CBT 2 Exam Admit Card) जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इसे अपनीआधिकारिक वेबसाइट पर पर जारी किया है। आरआरबी जेई सीबीटी 2 RRB JE CBT 2 Exam) में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवार rrbonlinereg.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, आरआरबी सीबीटी 2nd स्टेज की परीक्षा में 19 सितंबर से शुरू होगी। इसमें सिर्फ वही स्टूडेंट हिस्सा लेगें जिनकी सीबीटी परीक्षा की तिथि दोबारा से तय की गई थी। यह परीक्षा रेलवे में जूनियर इंजीनिर, जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपार्टमेंट मैटेरियरल सुप्रीडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए होगी।


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक – Admit Card RRB CBT 2nd Stage reschedule exam

ऐसे डाउनलोड करें RRB JE CBT 2 Exam एडमिट कार्ड-

– rrbonlinereg.in पर जाएं।
– यहां ई कॉल लेटर पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आरआरबी रीजन चुनना होगा।
– अब जरूरी सूचना भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
– एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


RRB JE Result 2019: पहले स्टेज CBT का रिजल्ट @ rrbcdg.gov.in पर जारी, 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए पास

RRB Paramedical Result 2019 : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पायेंगे चेक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)