RRB NTPC CBT 1 Admit Card: आरआरबी CBT-1 दूसरे फेज के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB NTPC CBT 1 Admit Card: आरआरबी CBT-1 दूसरे फेज का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB NTPC CBT 1 Admit Card:  आज यानी 12 जनवरी, 2021 को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) CBT फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों की एग्जाम डेट और सिटी को नोटिफाइड कर दिया गया है वे परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी के लिए सेकेंड फेज या फेज 2 सीबीटी के लिए आज से एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि करीब 27 लाख उम्मीदवार फेज 2 एग्जाम में शामिल होंगे। वहीं, पहले राउंड की सीबीटी परीक्षा में 23 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। 16 जनवरी 2021 को आरआरबी एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।


जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे उन्हें उनकी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी परीक्षार्थी की परीक्षा 24 जनवरी को होनी है, तो उसका एडमिट कार्ड 20 जनवरी, 2021 को जारी किया जाएगा।

rrbahmedabad.gov.in,rrbajmer.gov.in,rrbald.gov.in,rrbbnc.gov.in,rrbbpl.nic.in,rrbbbs.gov.in,rrbcdg.gov.in,rrbchennai.gov.in,rrbbilaspur.gov.in,rrbgkp.gov.in,rrbguwahati.gov.in,rrbjammu.nic.in,rrbkolkata.gov.in,rrbmalda.gov.in,rrbmumbai.gov.in,rrbmuzaffarpur.gov.in,rrbpatna.gov.in,rrbranchi.gov.in,rrbsecunderabad.nic.in,rrbsiliguri.gov.in,rrbthiruvananthapuram.gov.in जैसे रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिनमें से 23 लाख उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा का हिस्सा बनें। ऐसा माना जा रहा है कि 27 लाख उम्मीदवार राउंड 2 में शामिल हो सकते हैं। शेष उम्मीदवारों को राउंड 3 सीबीटी से संबंधित ज्यादा जानकारी लिए आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहना चाहिए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)