RRB NTPC: रद्द हो गई है आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा? जानें क्या है सच्चाई

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB NTPC Admit Card: कल जारी होगा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें डिटेल्स

RRB NTPC:  सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे भर्ती को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर में ये दावा किया जा रहा है कि 5 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। इस वायरल खबर में कहा गया है कि 5 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है।

लेकिन यह खबर पूरी तरह फर्जी है। इस पोस्ट में अखबार के खबर की हेडिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने इस खबर का पूरी तरह से खंडन किया है।


 

पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा कि, ”एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। इस हैडलाइन से छेड़छाड़ हुई है। रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।”

 


बता दें कि फरवरी 2019 में रेलवे की तरफ से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली गई थी। इन भर्तियों के लिए करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। एनटीपीसी के साथ ग्रुप डी की 1.03 लाख भर्तियां भी निकाली गईं थी।

इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है। करीब डेढ़ सालों के इतंजार के बाद जब छात्रों ने विराध किया था तब जाकर रेलवे ने सितंबर के पहले सप्ताह में इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था। 15 दिसंबर से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा शुरू होनी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)