RRC Group D 2019 Exam Date: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि का जल्द होगा ऐलान, पढ़ें पूरी डीटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Railway Recruitment Board: 1.4 लाख भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

RRC Group D 2019 Exam Date: रेलवे में निकली ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि व शेड्यूल का ऐलान इस माह हो सकता है। मार्च-अप्रैल 2019 में रेलवे में ग्रुप डी (लेवल-1) की 1,03,769 वैकेंसी निकली थी। लेकिन अभी तक इस भर्ती की परीक्षा (सीबीटी-1) की डेट का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि एक खबर के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी पदों को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों को लेकर इस महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक अक्टूबर में होनी थी परीक्षा

गौरतलब है कि RRB के नोटिफिशन के मुताबिक ये भर्ती परीक्षा अक्टूबर के आसपास होनी थी। लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड को परीक्षा के आयोजन कराने वाली एजेंसी न मिल पाने के कारण इसमें देरी हुई। लेकिन माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की डेट, शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है।


4 लाख उम्मीदवारों का आवेदन हो चुका है रिजेक्ट

जिन 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, इनमें से रेलवे ने 4 लाख के एप्लीकेशन रिजेक्ट किए थे। कई उम्मीदवारों ने अपने आवेदन खारिज होने को लेकर आपत्ति जताई थी। रेलवे ने आपत्तियों पर विचार भी किया था। जिसके बाद रेलवे ने हेल्पडेस्क शुरू किया था।


73 फीसदी लोग मानते, देश सही दिशा में बढ़ रहा, वहीं बेरोजगारी भारतीयों की सबसे बड़ी चिंता: सर्वेक्षण


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)