रसेल डोमिंगो को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना गया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 17 अगस्त (आईएएनएस)| रसेल डोमिंगो को शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए हुई है। डोमिंगो ने इस पद पर स्टीव रोड्स का स्थान लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रोड्स का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। इसका कारण यह था कि हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त आईसीसी विश्व कप में बांग्ला टीम आठवें स्थान पर रही थी।

क्रिकबज ने बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन के हवाले से लिखा है, “हमने रसेल को नया मुख्य कोच के तौर पर चुनने का फैसला किया है। दो और उम्मीदवार थे लेकिन हम ऐसे किसी व्यक्ति को चुनना चाहते थे, जो हमारे लिए हर समय उपलब्ध हो और साथ ही जिसके पास कोचिंग का अनुभव भी हो।”


डोमिंगो इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच रहे थे। बांग्लादेश के मुख्य कोच के तौर पर उनका कार्यकाल 21 अगस्त से शुरू होगा।

उनकी पहली चुनौती अफगानिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत पांच सितम्बर से होगी। इसके बाद बांग्लादेश टीम को त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेना है, जिसकी तीसरी टीम जिम्बाब्वे होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)