कार-बाइक बीमा से लेकर बैंकों के ये नियम, 1 अगस्त से होने जा रहे हैं 6 बड़े बदलाव, जानें यहाँ

  • Follow Newsd Hindi On  
कार-बाइक बीमा से लेकर बैंकों के ये नियम, 1 अगस्त से होने जा रहे हैं 6 बड़े बदलाव, जानें यहाँ

अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है। 1 अगस्त यानी शनिवार से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा कई नियम हैं जो अगस्त के महीने से लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में उन नियमों की जानकारी जरूरी है जो नए महीने में लागू होंगे। ये बदलाव आपके बैंक खाते (Bank Account), रसोई गैस (LPG) से लेकर के गाड़ियों के बीमा (Vehicle Insurance) पर होंगे। हम आपको अब एक-एक करके उन बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

सबसे पहले रसोई गैस सिलिंडर से शुरू करते हैं। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करती हैं। पिछले कुछ महीनों से कीमतों में इजाफा हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि1 अगस्त को एक बार फिर LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ सकता है।


इन बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

कैश इनफ्लो और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई बैंकों ने 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज लगाने का ऐलान किया है। मिनिमम बैलेंस वह रकम होती है जो आपको खाते में मेनटेन करनी पड़ती है। खाते में इससे कम अमाउंट होने पर पेनाल्‍टी लगती है। इसके अलावा बैंकों में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) और RBL Bank में यह चार्ज वसूला जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट वालों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपये रखने होंगे, जो पहले 1,500 रुपये था। कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये हर महीने शुल्क लेगा।

PM-Kisan की दूसरी किस्त

एक अगस्त से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी किस्त डाली जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि जिसे पीएम किसान योजना भी कहते हैं, इसके तहत देश के हर रजिस्टर्ड किसान के खाते में एक साल में 2000-2000 रुपये करके 6000 रुपये जमा किए जाते हैं। साल 2020 की पहली किस्त अप्रैल महीने में आई थी। यह दूसरी किस्त होगी। सरकार ने योजना की शुरुआत से लेकर अब तक देश के 9।85 करोड़ किसानों को नकद लाभ पहुंचाया है। योजना का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे अकाउंट में पहुंचाया जाता है।


ई-कॉमर्स कंपनियों को बताना होगा उत्पाद का ओरिजन

ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) से लिए 1 अगस्त से प्रोडक्ट का ओरिजन बताना जरूरी होगा। इसके अंतर्गत प्रोडक्ट कहां बना, किसने बनाया है – इन सबकी जानकारी बतानी होगी। हालांकि, ज्यादातर कंपनियों ने पहले ही यह जानकारी देना शुरू कर दिया है। इनमें फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और स्नैपडील जैसी कंपनियां शामिल हैं।

बता दें कि डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त तक अपने न्यू प्रॉडक्ट लिस्टिंग के कंट्री ऑफ ओरिजन (country of origin) अपडेट करने के लिए कहा है। मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

RBL बैंक के नियम बदलेंगे

RBL ने हाल ही में सेविंग खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसके अलावा कई ऐसे चार्जेज और बदलाव हैं जो एक अगस्त से लागू होने जा रही हैं। इनमें डेबिट कार्ड दोबारा इश्यू करवाना पर लॉस्ट केस में 200 रुपये और डैमेज केस में 100 रुपये लगेंगे। अब टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपये देने होंगे। इसके अलावा मेट्रो, अर्बन, सेमी-अर्बन और रूरल कस्टमर्स को एक महीने में केवल पांच फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। सभी चार्जेज GST हटा कर हैं।

कार-बाइक के बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव

अगस्त की पहली तारीख से कार-बाइक के बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नए नियम के अनुसार आपको गाड़ी के बीमा पर फिलहाल खर्च होने वाली बड़ी राशि से निजात मिल जाएगी। इरडा ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 1 अगस्त 2020 से नए वाहन (चार पहिया व दो पहिया) के लिए लिया जाने वाला थर्ड पार्टी और Own damage बीमा, जो 3 से पांच साल के लिए लेना होता था, उसकी किसी तरह से कोई जरूरत नहीं होगी।


फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम, August में 17 दिन बंद रहेंगे Bank

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)