रूपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय शंकर सिंह की जीत

  • Follow Newsd Hindi On  
रुपौली विधानसभा उपचुनाव: जदयू के कलाधर मंडल आगे, बीमा भारती तीसरे स्थान पर

पटना/पूर्णिया – रूपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़ी उलटफेर हो गई है। न तो सीएम नीतीश कुमार का जादू चल सका और ना ही तेजस्वी यादव मतदाताओं को गोलबंद कर सके। इस उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की है। आरजेडी की उम्मीदवार और पूर्व विधायक बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी पूर्णिया की जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

मतगणना पूर्णिया कॉलेज में सुबह 8:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। चुनाव आयोग के निर्देश पर 28 टेबल पर ईवीएम की मतगणना हो रही है। रुपौली विधानसभा में कुल 313645 मतदाताओं में से 170000 ने मतदान किया है।


इस बार 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच है। शंकर सिंह पूर्व में लोजपा से विधायक रह चुके हैं और इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

रुपौली उपचुनाव का परिणाम 2024 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)