रूस में 22,934 नए कोविड -19 मामले सामने आए

  • Follow Newsd Hindi On  

मास्को, 13 जनवरी (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,934 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में कुल संक्रमण 3,448,203 तक पहुंच गए हैं। यह जानकारी देश के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने एक बयान में दी।

संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 531 से बढ़कर 62,804 हो गई।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, यहां पिछले 24 घंटे में 5,001 मामलों सहित कुल 867,215 मामले दर्ज हुए हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 24,755 रिकवरी दर्ज की गई है, जिनके साथ रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,825,430 हो गई है।

रूसी अधिकारियों ने कहा कि देश में रविवार को नए संक्रामक कोरोनावायरस स्ट्रेन का पहला मामला दर्ज किया गया, जिसे पहली बार ब्रिटेन में पिछले महीने पाया गया था।


वहीं रूस ने मंगलवार को 1 फरवरी तक ब्रिटेन से आने और जाने वाली अपनी उड़ानों के निलंबन को बढ़ाने का फैसला किया।

–आईएएनएस

एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)