रूस ने क्यूबा पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए अमेरिका की आलोचना की

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 20 नवंबर (आईएएनएस)| रूसी विदेश मंत्रालय ने क्यूबा पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को अमेरिका की आलोचना की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की हवाना पर दबाव बढ़ाने की नीति की कार्रवाई ने क्यूबा में चल रहे सुधारों के संदर्भ में देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अतिरिक्त बाधाएं पैदा कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसने याद दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक नवंबर को लगभग सर्वसम्मति से एक गैर-बाध्यकारी संकल्प अपनाया गया था, जिसमें अमेरिका से क्यूबा के खिलाफ अपना प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया गया था।


रूसी बयान में कहा गया कि नए प्रतिबंधों के साथ अमेरिका विश्व समुदाय के प्रतिनिधियों के भारी बहुमत को अपने आप से दूर कर रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी प्रतिबंध सूची में 14 नवंबर को 26 पर्यटन संबंधित संस्थाओं को जोड़ने की घोषणा की। जिसमें 16 क्यूबाई सेना के स्वामित्व वाले होटल हैं, जहां इसने अमेरिकी नागरिकों के जाने पर रोक लगा दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)