रविवार को होगा सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सीबीएसई 31 जनवरी को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी परीक्षा लेने जा रहा है। रविवार को होने जा रही इस परीक्षा के लिए कोरोना नियमों के तहत सभी तैयारी कर ली गई हैं।

इन परीक्षाओं के लिए देशभर में अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड हासिल नहीं किए हैं, वह अभी भी आधिकारिक बेवसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एक अहम निर्णय के तहत सीबीएसई इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को उनके घर के नजदीक परीक्षा केंद्र आवंटित कर रही है।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन कर दी गई है। यह नियम तय होने के उपरांत अब सीटीईटी परीक्षा पहली बार होने जा रही है।

इस बार परीक्षा में उम्मीदवारों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए खास दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा। इस परीक्षा के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च 2020 तक पंजीकरण कराया गया था।

पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष जुलाई में होनी थी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संकट के कारण सीटीईटी परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी।


सीबीएसई ने इन परीक्षाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। सीबीएसई ने अपने इन दिशा निर्देशों में कहा, सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रुप से यह बताना होगा कि वह कोरोना संक्रमित तो नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। मांगे जाने पर अभ्यर्थियों को अपने स्वास्थ्य से जुड़ा घोषणापत्र देना होगा।

उम्मीदवारों को सेनिटाइजर, हैंड गलव्स, मास्क और पानी की बोतल लानी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस विषय पर कह चुके हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का अवसर भी दिया गया है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)