रवनीत सिंह गिल होंगे यस बैंक के एमडी, सीईओ

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| ड्यूश बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ रवनीत सिंह गिल को यस बैंक के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में नामित किया गया है।

 वे एक मार्च से पदभार संभालेंगे। यस बैंक ने गुरुवार को अपनी बोर्ड बैठक के बाद रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गिल को वर्तमान एमडी व सीईओ राणा कपूर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है। राणा का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है।”


बैंक ने कहा, “बैंक को अपने नए एमडी व सीईओ के लिए आरबीआई से मंजूरी प्राप्त हो गई है।”

अंतरिम परिवर्तन को अंतिम रूप देने के लिए 29 जनवरी को बैंक की बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी।

सितंबर 2018 में आरबीआई ने राणा कपूर का कार्यकाल तीन साल बढ़ाने के बैंक के अनुरोध को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह 31 जनवरी 2019 तक पद पर बने रह सकते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)