साई ने तीरंदाजों के रहने-खाने के इंतजाम का किया वादा

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 3 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को वादा करते हुए कहा है कि वह शनिवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर की ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों के रहने और खाना-पीने का इंतजाम करेगी। साई ने एक बयान में कहा, “सरकार अपना समर्थन खिलाड़ियों को देगी और सेना खेल संस्थान (एएसआई) में होने वाली ट्रायल्स में हिस्सा लेने आ रहे पुरुष एवं महिला तीरंदाजों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी जैसा की राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेने वालों के लिए किया जाता है।”

बयान के मुताबिक, “जो खिलाड़ी नेशनल कैम्प में या ट्रायल्स में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अपने रहने, खाने-पीने के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है। पहले ही तरह सरकार उनका खर्च उठाएगी।”


साई के इस बयान को खेल मंत्री किरण रिजिजू के ट्विटर हैंडल ने भी शेयर किया है।

ऐसी खबरें थी कि तीरंदाजों को पुणे के एएसआई में चार जनवरी से होने वाली ट्रायल्स में अपना खर्च खुद उठाना होगा क्योंकि साई ने भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के निलंबित हो जाने के कारण कोई व्यवस्था नहीं की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)