सागर रत्ना ने अफवाह फैलाने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। रेस्तरां चेन सागर रत्ना ने दिल्ली पुलिस में एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसने कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि फूड चेन के लगभग 40 डिलीवरीकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

सागर रत्ना ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।


एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “हमने आरोप की पुष्टि के लिए फूड चेन से कुछ स्क्रीनशॉट मांगे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

दक्षिण भारतीय फूड चेन ने आरोप लगाया कि व्यक्ति पब्लिसिटी पाने के लिए अफवाह फैला रहा था।

सागर रत्ना समूह के अध्यक्ष जयराम बनन ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि यह व्यक्ति फर्जी खबर और अफवाह फैलाकर हमसे कुछ मांगने की कोशिश कर रहा है। यहां तक कि डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और बाजार संघ ने भी आरोपों से इनकार किया है।”


बनन ने यह भी जोर देकर कहा कि फूड चेन 40 साल से अधिक समय से कारोबार में है और यह अपने कर्मचारियों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष, मेजर (रिटायर्ड) रणजीत सिंह ने कहा कि इन अफवाहों के बाद, हमने सामूहिक रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया, क्योंकि हम लोगों को तथ्यों के बिना हमारी कॉलोनी, बाजारों और ऐसी बड़ी फूड चेन को बदनाम करने नहीं दे सकते हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)