साइरस मिस्त्री की बहाली के खिलाफ टीसीएस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एनसीएलटी के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उसने साइरस पालोनजी मिस्त्री को कंपनी के निदेशक के रूप में फिर से बहाल करने का आदेश दिया था। टीसीएस ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, “कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के 18 जनवरी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में 3 जनवरी को चुनौती दी है, जिसमें उसने साइरस मिस्त्री को बाकी बचे कार्यकाल के लिए फिर से बहाल करने का आदेश दिया था।”

पिछले महीने एनसीएलटी ने मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बहाल करने का आदेश दिया था और साथ ही कहा था कि इस पद पर एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति अवैध है। इस फैसले के खिलाफ टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


टाटा संस के अलावा रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर एनसीएलटी के आदेश को रद्द करने की अपील की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)