साकिब सिनेमा में यथार्थवाद से मंत्रमुग्ध

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता साकिब सलीम का कहना है कि वह अब हिंदी सिनेमा में यथार्थवाद की चकाचौंध से मंत्रमुग्ध हो चुके हैं। साकिब डिजीटल शो ‘रंगबाज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सिनेमा में अब यथार्थवाद के उत्साह के बारे में बात करते हुए साकिब ने आईएएनएस को बताया, “मैं इससे बहुत मंत्रमुग्ध हूं। मैं हमेशा एक अभिनेता के रूप में महसूस करना चाहता था, और जब लोग बाहर होते हैं तो यह करना बहुत ही मुश्किल होता है।”


‘रंगबाज’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपराध जगत से जुड़ा है। साथ ही यह शो 1990 के दशक में क्षेत्र के सबसे खतरनाक गैंगस्टर के एक मानवीय पक्ष को दर्शाता है। यह फिल्म गोरखपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और साकिब इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)