साल के पहले दिन एलओसी पर भारत, पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 1 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में साल के पहले दिन मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत व पाकिस्तान के सैनिकों बीच गोलीबारी हुई।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की सुबह अकारण भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।


सूत्रों ने कहा, “पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के खारी करमारा इलाके में सुबह फायरिंग की गई। इसमें हमारी तरफ के किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है।”

नए साल के पहले दिन मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर साल 2018 में 1,400 से ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)