सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा ‘कदम’

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 18 फरवरी (आईएएनएस)| स्वयंसेवी संगठन ‘कदम’ की पहली कार्यसमिति की बैठक में बाल विवाह, दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने तथा शराबबंदी के लिए कार्य करने के साथ कई अन्य कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 24 फरवरी को दरियापुर में रोजगार सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। पटना में सोमवार को आयोजित बैठक के बाद प्रेस वार्ता में जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और ‘कदम’ के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 24 फरवरी को फकीरवाड़ा में रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कार्यसमिति की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में 100 रोजगार सम्मेलन ‘कदम’ के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

प्रसाद ने कहा कि कदम की कार्यसमिति की पहली बैठक में राज्य के 42 जिला संगठनों को दर्जा दिया गया है और वहां कदम के सांगठनिक कार्यों की घोषणा की गई है। इसके अलावा एक रोड मैप भी तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है जिसके जरिए जनोपयोगी कार्यक्रम कर समाज के उपेक्षित समूहों के बीच एकजुटता लाने की कोशिश की जाएगी।


उन्होंने कहा कि ‘कदम’, राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने, उनको सशक्त करने, बाल विवाह, दहेजप्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान फैलाने, शराबंदी के लिए कार्य करने के साथ ही गंगा एवं अन्य नदियों की साफ-सफाई के साथ संपूर्ण पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन, सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं उद्यमशीलता और बिजनेस स्टार्टअप के लिए युवाओं को प्रेरित करेगी।

कदम की कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसमें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)