VIDEO: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज, शूटर दादियों की जिंदगी पर बनी है फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज, शूटर दादियों की जिंदगी पर बनी है फिल्म

Saandh Ki Aankh Trailer Released: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ (Saandh Ki Aankh) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘सांड की आंख’ का टाइटल अंग्रेजी के ‘बुल्स आई’ से प्रेरित है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की शूटर दादियों के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर बनी है। ट्रेलर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का जोरदार अभिनय देखते ही बन रहा है। डायलॉग से लेकर लुक तक में दोनों ही एक्ट्रेस अपने किरदार में पूरी तरह से रम गई हैं।

Video: ‘सांड की आंख’ का टीजर हुआ रिलीज, शूटर दादियों के रोल में तापसी और भूमि का दिखा धाकड़ अंदाज

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पहली बार फिल्म पर्दे पर साथ काम करती नजर आएंगी। तापसी फिल्म में प्रकाशी तोमर के रोल में दिखाई देंगी। उनकी देवरानी चंद्रा तोमर का किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। साथ में ‘मुक्काबाज़’ फेम विनीत कुमार भी हैं, जो इन दोनों शूटर्स के कोच का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके प्रकाश झा इस फिल्म में एक बार फिर से एक्टर की भूमिका में नज़र आएंगे।


ऐसी खबरें आई थी कि इस फिल्म को पहले अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। ‘सांड की आंख’ (Saandh Ki Aankh) बतौर डायरेक्टर तुषार की पहली फिल्म है। तुषार इससे पहले ‘एनीबडी कैन डांस (एबीसीडी)’, ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं। ‘सांड की आंख’ 25 अक्टूबर यानी दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ भी रिलीज़ होने जा रही है।

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की दमदार जोड़ी ट्रेलर में तो दर्शकों का दिल जीतने में यकीनन कामयाब हो गई है, अब देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।



‘द गार्डियन’ की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ इकलौती भारतीय फिल्म

‘वासेपुर..’ से जिंदगी बर्बाद हो गई : अनुराग कश्यप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)