सांता के भेष में प्रिंस हैरी ने दिया क्रिसमस का संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| सांता क्लॉज के रूप में सजकर ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ने ब्रिटिश सशस्त्र बलों के दिवंगत सैनिकों के बच्चों को क्रिसमस के मौके पर एक खास संदेश भेजा है।

  प्रिंस हैरी इस वक्त शाही कामकाजों से छह-हफ्ते के अवकाश पर हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को साझा किए गए इस एक मिनट लंबे वीडियो में प्रिंस हैरी को सांता क्लॉज की तरह सफेद और लाल रंग की टोपी पहने और दाढ़ी लगाए देखा जा सकता है।


बच्चों के लिए नाव पर रखी गई एक पार्टी में इस वीडियो को दिखाया गया। इसका आयोजन स्कॉटीज लिटिल सोल्जर्स नामक एक चैरिटी संस्था द्वारा किया गया। पार्टी में वे बच्चे शामिल थे जिनके पिता ब्रिटिश सशस्त्र बल में कार्यरत थे और जो अब नहीं रहे।

वीडियो की शुरुआत में प्रिंस हैरी, सांता की तरह से ठहाके लगाकर हंसते हुए दिखाई देते हैं। इस भावपूर्ण संदेश में प्रिंस कहते हैं, “हां, माता-पिता को खो देना वाकई में बेहद कठिन है, लेकिन मैं जानता हूं कि आप में से हर कोई एक-दूसरे की मदद करके अपने लिए एक बेहतर भविष्य बनाएंगे और ठीक इसी तरह आपका यह क्रिसमस भी बहुत शानदार होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको अपने चारों ओर देखने के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं और यह चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि आप भी परिवार का एक हिस्सा हैं..कुछ साल पहले आप में से कइयों को मैं मिला और जाना कि आप कितने ज्यादा दृढ़ और मजबूत हो।”


प्रिंस ने यह भी कहा, “आपके पिता कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे और आप भी नहीं।”

इसके बाद वह अपनी नकली दाढ़ी निकाल देते हैं और कहते हैं, “आप सबको क्रिसमस की बधाई और नया साल मुबारक हो।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)