सारेगामा का मुनाफा 233 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में म्यूजिक कंपनी सारेगामा के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 233 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि 15 करोड़ रुपये रहा।

  कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में कंपनी की पोर्टेबल डिजिटल ऑडियो प्लेयर कारवां की बिक्री का प्रमुख योगदान रहा।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में 64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 13.84 करोड़ रुपये रहा। सारेगामा के कारोबार में आई तेजी में कारवां की बिक्री की प्रमुख भूमिका है। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी कुल 2.29 लाख सारेगामा म्यूजिक प्लेयर की बिक्री की। इसके साथ ही इसी तिमाही में कंपनी ने कारवां के दो नए वेरिएंट कारवां गोल्ड और मिनी 2.0 भी लांच किया।

सारेगामा इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, “हमारे राजस्व और मुनाफे में इस तिमाही में भी वृद्धि जारी रही है और हमें उम्मीद है कि आगे भी यह वृद्धि जारी रहेगी। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी कारोबार तेजी से आगे बढ़ेंगे और अगले कुछ सालों में मुनाफा प्रदान करने लगेंगे, जिनमें डिजिटल म्यूजिक लाइसेंसिंग, कारवां, यूडल फिल्म्स और टीवी प्रोडक्शन कारोबार शामिल है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)