साथी डैशबोर्ड उद्योगों की राह करेगा आसान

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ , 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह बचाव के लिए प्रदेश सरकार लॉकडाउन खोलने को लेकर गहन मंथन में है। हलांकि 3 मई से सरकार ग्रीन और औरेंज जोन में उद्योग खोलने की तैयारी में लग गई है। उद्योगों को चलाने का रास्ता आसान हो इसके लिए ‘एमएसएमई साथी’ नाम का एक डैशबोर्ड बनाया जा रहा है।

उद्योगों को सुचारू रूप से चलने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए एमएसएमई विभाग इस डैशबोर्ड के जरिए एमएसएमई विभाग उद्यमियों को जीएसटी संबंधित समस्याएं, सरकारी विभागों में इंडस्ट्री का बकाया भुगतान संबंधी आ रही दिक्कतों में मदद करेगा।


इस डैशबोर्ड के माध्यम से उद्यमी जो भी शिकायत करेगा, वह संबंधित अधिकारी के अलावा उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच सकेगा। इससे नीचे के अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ेगी।

उच्च अधिकारी यह भी देख सकेंगे कि कौन सा अधिकारी इंडस्ट्री की समस्याओं के निपटारे में देरी कर रहा है। साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी ले सकेंगे।

‘एमएसएमई साथी डैशबोर्ड’ बनाने के अलावा एक टास्क फोर्स भी बनाया जा रहा है। 25 अधिकारियों की बनने वाली इस टास्क फोर्स का काम एक तरफ जहां उद्योगों को जल्द शुरू करने के लिए जरुरी मंजूरियां दिलाना होगा। वहीं यह टास्क फोर्स यह भी सुनिश्चित करेगी कि शुरू होने वाली यूनिट्स में सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं कि नहीं। टास्क फोर्स को कार्रवाई का भी अधिकार रहेगा।


सूत्रों की माने तो एमएसएमई यूनिट्स का हजारो करोड़ रूपये सरकारी विभागों में बकाया है। इसके भुगतान के लिए समय-समय पर मांग भी उठती रही है। विभाग भी भुगतान के लिए शीघ्रता से लग गया है।

प्रमुख सचिव, एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया, “उद्यमियों की मदद के लिए साथी डैशबोर्ड बनाया जा रहा है। इसका एप और बेवासाइट भी बनेगी। इसमें कन्ट्रोल रूम की मदद से संचालित किया जाएगा। इससे प्रत्येक मण्डल पर भी देख-रेख होगी। इस व्यवस्था को अगले सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा। उद्यमी अपनी जीएसटी और बकाया भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण इससे करवा सकते हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)