सातवां रेशम मार्ग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव संपन्न

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। सातवां रेशम मार्ग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव 16 अक्तूबर को चीन के शानशी प्रांत की राजधानी शीआन शहर में समाप्त हुआ। वर्तमान फिल्म उत्सव का विषय है रेशम मार्ग विश्व फिल्म और संस्कृति को जोड़ता है। इस उत्सव में 116 देशों और क्षेत्रों के 3000 से अधिक फिल्में शामिल हुईं।

शानशी प्रांत के उप प्रमुख छंग फूपो ने कहा कि हम बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों और क्षेत्रों के फिल्म निमार्ताओं के साथ व्यवहारिक सहयोग करना चाहते हैं और रेशम मार्ग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव को मशहूर बनाएंगे।


उन्होंने कहा कि फिल्म उत्सव के दौरान 36 सहयोग परियोजनाएं संपन्न हुईं और 500 से अधिक देसी-विदेशी फिल्में प्रदर्शित की गईं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)