Sacred Games 2 देखने के लिए देना होगा नींद का बलिदान, जानें Netflix पर कितने बजे से होगा स्ट्रीम

  • Follow Newsd Hindi On  
Sacred Games 2 देखने के लिए देना होगा नींद का बलिदान, जानें Netflix पर कितने बजे से होगा स्ट्रीम

NetFlix की बेहद पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। सेक्रेड गेम्स 2 के NetFlix पर स्ट्रीमिंग का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स को बता दें कि जैसे ही घड़ी की सभी सूइयां रात 12 बजे आपस में मिलेंगी और देश आजादी के जश्न में डूबेगा, उसी समय NetFlix पर सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) स्ट्रीम होने लगेगा।

NetFlix India ने बुधवार को एक ट्वीट में बताया, ‘सेक्रेड गेम्स 2 आज रात 12 बजे से स्ट्रीम होगा। इसे देखने के लिए आपको नींद का बलिदान देना पड़ेगा।’



ये नया सीजन पहले वाले सीजन से ज्यादा बड़ा और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। खबरों की मानें तो पहले सीजन को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन के निर्माण में 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अब तक किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने भारत में वेब सीरीज बनाने के लिए इतना बड़ा निवेश नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के लिए जहां नेटफ़्लिक्स ने 12 एपिसोड के लिए प्रति एपिसोड 3-4 करोड़ रुपए खर्च किए थे, वह अब बढ़कर 100 करोड़ तक पहुंच गई है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, सेक्रेड गेम्स 2 के 400 मिनट के फुटेज के लिए 3500 लोगों की यूनिट ने 100 से ज्यादा दिन तक दुनिया भर के 112 लोकेशंस पर शूटिंग की है। इन लोकेशंस में दिल्ली, मुंबई, नैरोबी, केप टाउन और जोहानिसबर्ग शामिल है। नेटफ्लिक्स का दावा है कि कंपनी ने एक हिंदी फिल्म के मुकाबले कहीं ज्यादा पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी का इस्तेमाल इस सीरीज के लिए किया है।

Sacred Games 2 देखने के लिए देना होगा नींद का बलिदान, जानें Netflix पर कितने बजे से होगा स्ट्रीम

याद रहे, सैफ अली खान इसमें फिर एक बार फिर ‘सरताज सिंह’ के रोल में और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘गणेश गायतोंडे’ के रोल में नजर आएंगे। इनके साथ कल्कि केकला, रणवीर शॉरी और पंकज त्रिपाठी भी दिखेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी अनुराग कश्यप गणेश गायतोंडे के कैरेक्टर को डायरेक्ट करेंगे। लेकिन सरताज सिंह के कैरेक्टर को इस बार फिल्म ‘मसान’ के डायरेक्टर नीरज घेवान डायरेक्ट करेंगे।

बता दें, इससे पहले कंपनी ने शनिवार को घोषणा की है थी कि वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स इस शो को रिलीज होने के एक दिन पहले यानि 14 अगस्त से देख सकेंगे।


Sacred Games 2 Trailer: ‘सेक्रेड गेम्स सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)