सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस को खरीदने की खबर को बताया गलत, कहा जो मेरा है उसे मुझे खरीदने की जरूरत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पटौदी पैलेस को भला कौन हीं जानता। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस सैफ का पैतृक घर है। हाल ही में एक ने खूब चर्चा बटोरी जिसमें कहा गया कि सैफ ने पैसे देकर पटौदी हाउस को फिर से खरीदना पड़ा। लेकिन अब खुद सैफ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस खबर की पूरी हकीकत बताई।

सैफ ने कहा कि यह गलत खबर है। उन्होंने कहा, “इसका मूल्य आंकना संभव नहीं है क्योंकि भावनात्मक रूप से ये संपत्ति बेहद बेशकीमती है। मुझे इसे वापस खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं थी क्योंकि मैं पहले से ही इसका मालिक था।”सैफ ने इस खबर का खंडन किया कि उन्हें इसे फिर से खरीदना पड़ा।


सैफ ने कहा कि पटौदी पैलेस मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं खुद को इससे जुड़ा महसूस करता हूं। सैफ ने विस्तार से बताया, “मेरे दादा-दादी और पिता को वहीं दफनाया गया है। वहां मेरे लिए सुरक्षा, शांति और आध्यात्मिक चीजें मौजूद हैं। मेरी दादी के लिए बनाया गया महल लगभग सौ साल पुराना है।

सैफ अली खान ने कहा कि उनके पिता के निधन के बाद, वो परिवार के लिए पटौदी पैलेस वापस लेना चाहते थे, क्योंकि वो महल से बहुत जुड़े हुए थे। ‘इसलिए, जब मुझे मौका मिला, तो मैंने लीज को पूरा करवाया और वो भुगतान किया जो बचा हुआ था। इसके बाद ये फिर से हमारा हो गया। ये एक फाइनेंशियल एग्रीमेंट था जो रिपोर्टों से बिल्कुल विपरीत था।

हर तरह की सुविधा से लैस इस आलीशान पैलेस की कीमत तकरीबन 800 करोड़ रुपये के आसपास है। जहां आधुनिक सुख सुविधाओं से जुड़ी सारी चीजें  मौजूद हैं। पैलेस में बड़े हॉल और पेड़ पौधों से भरा गार्डन सहित सब कुछ है। सालों बाद भी पैलेस की खूबसूरती देखते ही बनती है।


साल 1900 की शुरुआत में पटौदी पैलेस का निर्माण हुआ था। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। एक मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक पटौदी पैलेस में कुल 150 कमरे हैं जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड कमरे और बड़ा डाइनिंग कमरा है।

सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान ने इसका निर्माण कराया था। इसका डिजाइन रॉबर्ड टोर रसेल ने किया था। हाल ही में तैमूर के जन्मदिन के वक्त पूरा परिवार यहां इकट्ठा हुआ था। सैफ फिलहाल मुंबई मेंअपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहते हैं। लेकिन उनका परिवार अक्सर पटौदी पैलेस में वक्त गुजारने के लिए आता रहता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)