सैमसंग का 2021 में 10 लाख मिनी एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल / नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग अगले साल 20 लाख मिनी-एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य बना रही है।

मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंड फोर्स के अनुसार, सैमसंग 2021 में अपनी नई क्यूएलईडी टीवी लाइनअप को मिनी-एलईडी बैकलाइटिंग तकनीक के साथ लॉन्च करेगी।


लाइनअप में 4के रिजॉल्यूशन और 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच आकार वाले टीवी शामिल करने की उम्मीद है।

टीवी में 1,000,000: 1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो की पेशकश करने की उम्मीद है, जो स्पष्ट रूप से वर्तमान-पीढ़ी के टीवी के 10,000: 1 मुकाबले काफी अधिक है।

सैमसंग द्वारा मिनी एलईडी-पावर्ड क्यूएलईडी टीवी की आगामी सीरीज में विभिन्न अन्य सुधारों के साथ-साथ हाई-ब्राइटनेस, बेहतर एचडीआर और वाइड कलर रेंज के आने की भी उम्मीद है।


मिनी एलईडी, एलसीडी पैनलों की तुलना में बहुत बेहतर छवि गुणवत्ता प्रदान नहीं करता है, हालांकि, उन्हें पारंपरिक ओएलईडीएस की तुलना में अधिक लागत प्रभावी माना जाता है।

वहीं ऐप्पल आपूर्तिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मिनी-एलईडी तकनीक के अडॉप्शन को बूस्ट करने की भी योजना बना रहा है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)