सैमसंग लगातार 15 सालों तक शीर्ष वैश्विक टीवी विक्रेता बना : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सोल, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स लगातार 15 साल तक दुनिया का अग्रणी टीवी विक्रेता बना रहेगा। बुधवार को एक रिपोर्ट में ये बात कही गई।

समाचार एजेंसी योनहाप ने मार्केट रिसर्चर ओमदिया के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया टेक कंपनी के इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 3.392 करोड़ यूनिट शिपिंग के बाद इस साल 4.902 करोड़ टीवी बेचने का अनुमान है।


यह अनुमान पिछले वर्ष से 11.2 प्रतिशत अधिक है और 2014 के बाद से सबसे बड़ी वार्षिक बिक्री संख्या को दर्शाता है, जब सैमसंग ने सोची शीतकालीन ओलंपिक और ब्राजील विश्व कप के दौरान 529.4 लाख यूनिट की बिक्री की थी।

ओमडिया ने इस साल 22.383 करोड़ टीवी वैश्विक टीवी बिक्री का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल बेची गई 22.291 करोड़ यूनिट से अधिक है।

यह आंकड़ा सितंबर में किए गए ओमडिया के प्रोजेक्शन से 3.8 प्रतिशत अधिक है और 2015 के बाद से सबसे अधिक वार्षिक बिक्री की मात्रा को चिह्न्ति करेगा।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)