सैमसंग ने इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम सहित एक्सिनोस 880 चिप का अनावरण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 27 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी ने बुधवार को एक नए मोबाइल चिप एक्सिनोस 880 एसओसी का खुलासा किया। इसमें इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम और एआई क्षमताओं वाले फीचर्स हैं।

एक्सिनोस 880 में 5जी सेलुलर मॉडम शामिल है, जो यूजर्स को इससे लैग-लेस स्ट्रीमिंग और तेजी से डाउनलोड करने में सक्षम बनाता है। साथ ही यह मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) और क्लाउड-गेमिंग जैसे अगली पीढ़ी के 5जी अनुभवों की सुविधा को प्रदान करता है।


इसमें एक इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम है, जो 2.55जीबीपीएस डाउनलोड स्पीड और 5जी सब-6जी हर्ट्ज स्पेक्ट्रम से अधिक 1.28जीबीपीएस अपलोड स्पीड को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने कहा कि 2.55जीबीपीएस की डाउनलोड स्पीड को 3.55जीपीबीएस तक बढ़ाया जा सकता है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)