सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : चहर की एक और हैट्रिक, राजस्थान को मिली हार

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय टीम से खेलते हुए हैट्रिक लेने के दो दिन बाद ही दीपक चहर ने एक और हैट्रिक लगाई है। इस बार उन्होंने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली। राजस्थान की कप्तानी कर रहे चहर ने मंगलवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट ले हैट्रिक पूरी की। चहर ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी विकेट लिया था और इसी कारण उनके हिस्से इस ओवर में कुल चार विकेट आए। चहर ने तीन ओवरों में 18 रन दिए और विदर्भ को बारिश के कारण 13 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में नौ विकेट पर 99 रनों पर रोक दिया।

उनकी हैट्रिक हालांकि राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि वीजेडी प्रणाली के कारण राजस्थान को 13 ओवरों में 107 रनों का लक्ष्य मिला था और राजस्थान 13 ओवरों में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई।


राजस्थान के लिए मनेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका।

विदर्भ के लिए अक्षय कोल्हर ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। अक्षय कारनेवर ने 16 और कप्तान फैज फजल 14 रन ही बना सके।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)