सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : ऋषि की कप्तानी पारी, हिमाचल ने महाराष्ट्र को हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

वडोदरा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान ऋषि धवन की कप्तानी पारी और चार ओवरों में तीन विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने सोमवार को यहां खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को चार विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ हिमाचल एलीट सी ग्रुप में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।


महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और वे 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 117 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछे करने उत्तरी हिमाचल की शुरूआत बिलकुल अच्छी नहीं हुई लेकिन कप्तान ऋषि ने एक छोर संभालते हुए टीम को जीत तक पंहुचा दिया।

उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेली। धवन ने गेंदबाजी में भी अपना करिश्मा बिखेरते हुए चार ओवर में केवल 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

हिमाचल के एक समय पर हालांकि 26 रन के स्कोर पर ही पांच विकेट गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु राणा अपने खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए जबकि मनी शर्मा ने केवल दो ही रन बनाए। ठाकुर ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए। वहीं, एकांत सेन पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन ऋषि ने एक छोर को संभाले रखा और 18.5 ओवर में टीम को जीत दिला दी।


महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 33 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले 16 गेंदों में 16 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुभवी खिलाड़ी केदार जाधव 22 गेंदों में दो चौकों के सहारे केवल 16 बना कर पवेलियन लौट गए।

अजीम काजी ने 18 गेंदों में 17 रन बनाये। टीम का कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सका जिसके कारण महाराष्ट्र 20 ओवरों में केवल 117 रन ही बना सकी।

महाराष्ट्र के अजीम काजी ने चार ओवरों में केवल दस रन देकर दो विकेट लिए जबकि तजिंदर सिंह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया और प्रदीप दाढ़े को भी दो विकेट मिले।

महाराष्ट्र ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मुकाबले खेले है, जिसमें से उसे केवल एक में ही जीत हासिल हुई है और उसके केवल चार अंक है।

–आईएएनएस

जतिन-ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)