सलमान की फिल्म ‘भारत’ को बिना किसी कट के मिला U/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सराहा

  • Follow Newsd Hindi On  
रिलीज के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट पर लीक हुई सलमान की फिल्म ‘भारत’, कमाई पर पड़ सकता है असर

सलमान खान मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर खूब चर्चाएं हैं। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है और यह यह सर्टिफिकेट फिल्म में बिना किसी कट के दिया गया है।

आजकल जहां फिल्मों में सेंसर बोर्ड कई कट करवाता है, वहीँ सलमान और कटरीना की फिल्म ‘भारत’ का बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट करना बहुत बड़ी बात है। इससे जाहिर होता है कि यह फिल्म इस साल की सबसे फिल्म बनने वाली है। सूत्रों का कहना है कि सेंसर बोर्ड की टीम ने फिल्म को काफी सराहा और उन्हें इसकी खानी भी बेहद पसंद आई है। इसी के साथ फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को भी काफी सराहना मिली है।


बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म सेंसर बोर्ड के साथ- साथ दर्शकों को भी काफी लुभा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के गानें ‘स्लो मोशन’, ‘चाशनी’, ‘जिंदा’ पहले ही हिट हो चुके हैं। अब 5 जून को बॉलीवुड के भाईजान अपनी इस फिल्म से एक बार फिर फैंस को खुश करने वाले हैं।

सलमान की यह बिग बजट फिल्म ‘भारत’ इस ईद के मौके पर दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म में सलमान के अपोजिट लीड रोल में कटरीना कैफ हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। सलमान के 5 अलग-अलग लुक्स का खुलासा कर दिया गया है। सलमान और कटरीना के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही जैसे सितारे भी भारत में अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है। यह फिल्म एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है, जिसमें कहानी को पारिवारिक मूल्यों में समेटा गया है।

‘भारत’ का ट्रेलर


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)