‘नोटबुक’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सलमान- मैं सिर्फ काबिल लोगों को ही ब्रेक देता हूं

  • Follow Newsd Hindi On  
'नोटबुक' के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सलमान- मैं सिर्फ काबिल लोगों को ही ब्रेक देता हूं

सलमान खान ने अपने द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी फिल्म ‘नोटबुक’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शुक्रवार को कहा कि वो सिर्फ काबिल लोगों को ही फिल्मों में ब्रेक देते हैं। सलमान ‘नोटबुक’ के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च करने जा रहे हैं। बता दें कि प्रनूतन अपने दौर की जानी-मानी अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीष बहल की बेटी हैं।

मोहनीष बहल सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं और सलमान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ‘मैंने प्यार किया’ में मोहनीष के साथ काम किया था। इस सुपरहिट फिल्म में मोहनीष के काम करने‌ के पीछे एक दिलचस्प कहानी खुद सलमान ने अपनी जुबानी सुनाई।


सलमान ने कहा, “मुझे याद है कि उस दौरान जब मैं संघर्ष कर रहा था, तो तक मोहनीष तीन शिफ्ट में काम‌ किया करते थे. उन दिनों मैं मॉडलिंग किया करता था और फिल्मों में असिस्ट भी किया करता था। मैं जिम‌ में कसरत के लिए जाया करता था, मैं कमउम्र था तो मोहनीष मेरे पैसे भरा करते थे। उस जिम के मैनेजर की नजर में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं था। मुझे नहीं लगता कि ऐसा आज भी है। वो मैनेजर हर बार ये सुनिश्चित करता था कि मैं कहीं जिम में न आ जाऊं। तो जब भी वो मैनेजर उस जिम में नहीं होता था तो मोहनीष मुझे चोरी से जिम ले जाया करते थे और मेरे पैसे भी भरा करते थे।”

 

View this post on Instagram

 


@beingsalmankhan remembering #rajbadjatya.

A post shared by Filmy Hai Boss (@filmyhaiboss) on

सलमान ने बताया कि किस तरह से मोहनीष एक दिन उनके पास आये और कहने लगे कि किस तरह से लगातार काम करना उनके‌ लिए बेहद थकाऊ हो जाता है। सलामन ने‌ बताया, “मोहनीष ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए मुझसे कहा कि वो चाहते हैं कि भगवान उन्हें काम से ब्रेक दे। अगले हफ्ते उनकी फिल्म ‘तेरी बाहों में’ रिलीज हुई और भगवान ने उनकी सुन ली और उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे लम्बा ब्रेक मिल गया।”

सलमान ने आगे बताया, “फिर मुझे ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कॉल आया… मैं जाकर राजकुमार बड़जात्या से मिला और मुझे बतौर लीड साइन कर लिया गया। फिल्म में एक नेगेटिव रोल के लिए जगह थी तो मैंने मोहनीष का नाम सुझाया। राज बाबू के‌ मन में मोहनीष को नेगेटिव रोल में लेने को लेकर झिझक थी क्योंकि वो नूतन के बेटे थे। ऐसे में मैं नूतनजी के कफ परेड (दक्षिण मुम्बई) स्थित घर ‘सागर संगीत’ में गया और नूतनजी ने राज बाबू को इस बात के लिए मना लिया कि मोहनीष ये रोल कर लेगा।”

गौरतलब है कि जब सलमान ये सबकुछ कह रहे थे तो मोहनीष बहल सामने ही बैठै थे। मोहषीश ने हंसते हुए कहा, “अथिया और सूरज (फिल्म हीरो) को ही सलमान ने लॉन्च नहीं किया, बल्कि मैं ऐसा पहला शख्स था। और देखिए मुझे वो ब्रेक देने के बाद देखिए उनका (सलमान का) करियर कहां पहुंच गया।”

‘नोटबुक’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने जहीर इकबाल और प्रनूतन दोनों की जमकर तारीफ की दोनों को बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती बताया। कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेट और नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित ‘नोटबुक’ देशभर में 29 मार्च को रिलीज होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)