कोरोना: सलमान खान का गाना ‘प्यार करोना’ रिलीज, गाने से दिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Salman Khan ने किया ऐलान, 'Radhe' ईद पर सिनेमाघरों में आएगी

कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने को सलमान खान ने खुद गाया है। गाने के बोल हैं- ‘प्यार करोना’। सलमान खान ने इस गाने के जरिये लोगों से घर पर रहने की अपील की है। वो लोगों से घर पर रहकर काम करने और क्रिएटिव काम करने की सलाह देते दिख रहे हैं। टीज़र में सलमान खान सबको नमस्ते और आदाब करने की सलाह भी दे रहे हैं। साथ ही सलमान ने इस गाने से लोगों को एकता का संदेश भी दिया है।

सलमान ने लोगों से डॉक्टर्स की बात सुनने को भी कहा है। यह गाना कोरोना से जंग पर बनाया गया है। ”प्यार करोना” गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं। यह गाना साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। सलमान खान ने गाने में रैप भी किया है। इस गाने में ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां’ लाइन भी है। यह गाना 4 मिनट का है।


सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ये गाना शेयर किया है। देखिए गाना-

इससे पहले सलमान ने गाने का टीज़र शेयर करके गाने के बारे में जानकारी दी थी। टीज़र शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ‘मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे यूट्यूब चैनल पर कल, मेरा क्या? यह हमारा है! गाना कल रिलीज होगा। आशा करता हूं आप इसे हैंडल कर सकें।’

बता दें कि सलमान इससे पहले ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘तू ही तू हर जगह’ और ‘हैंगओवर’ सहित कई हिट गानों को लिख और गा चुके हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें लिखने, गाने और पेंटिंग करने का भी ख़ासा शौक है। सलमान इस संकट की घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं।


सलमान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जताया गुस्सा, बोले- जो इलाज कर रहे हैं उन्हीं पर पत्थर बरसा रहे हो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)