सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘भारत’ का टीज़र आया, देखें Video

  • Follow Newsd Hindi On  
सलमान ख़ान की फ़िल्म 'भारत' का टीज़र आया, Salman Khan starer Bharat teaser released bollywood

मुंबई। साल 2019 की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक सलमान ख़ान की ‘भारत’ का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार है। इसका टीज़र 25 जनवरी को रिलीज़ हो गया है। 1 मिनट 26 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत में सलमान के किरदार का नाम भारत है और वो इसके बारे में बता रहे हैं। दबंग खान सर्कस में बाइक पर एक खतरनाक स्टंट करते भी दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि ‘भारत’ 2014 में आयी साउथ कोरियन फ़िल्म ‘ओडे टू माई फ़ादर’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फ़िल्म की कहानी 1950 से आज के दौर तक सफ़र करती और इस दौरान कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को आम आदमी के नज़रिए से दिखाया गया है। ‘भारत’ के स्क्रीनप्ले में बदलाव करते हुए इसे हिंदुस्तानी नज़रिए से दिखाया जाएगा। अली के मुताबिक़, ये फ़िल्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनायी जा रही है। ‘भारत’ की कहानी 1947 से शुरू होकर 2000 में ख़त्म होगी। फ़िल्म में सलमान सर्कस में काम करने वाले कलाकार के रूप में दिखाई देंगे, जो मौत के कुएं में मोटरसाइकिल चलाता है।


भारत को अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित कर रहे हैं, जिनके साथ सलमान की ये तीसरी फ़िल्म है। पहली बार दोनों 2016 में ‘सुल्तान’ के लिए साथ आये थे। इस फ़िल्म में सलमान ने एक रेस्लर का किरदार निभाया था। ‘सुल्तान’ बेहद कामयाब रही। मगर सबसे अहम बात ये है कि इस फ़िल्म में सलमान की अदाकारी की सबने तारीफ़ की। इसके बाद ‘टाइगर ज़िंदा है’ में अली ने सलमान को डायरेक्ट किया था। यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी। ‘भारत’ का आख़िरी शेड्यूल चल रहा है, जो 6 जनवरी को शुरू हुआ था। कटरीना कैफ़, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम किरदारों में दिखेंगे।


अली अब्बास ने ‘भारत’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू की


25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका होगी रिलीज़, पढ़िए फिल्म से जुड़ी हर बात

इंतज़ार खत्म, टोटल धमाल का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज़, फिल्म के किरदारों की जमी धाक

डायरेक्टर महेश भट्ट ने बेटी आलिया भट्ट को बताया ‘गुंडी’, जानें क्यों?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)