फिल्म ‘सरबजीत’ के एक्टर रंजन सहगल का निधन, ‘क्राइम पेट्रोल’ समेत कई टीवी शो में आए थे नजर

  • Follow Newsd Hindi On  
फिल्म 'सरबजीत' के एक्टर रंजन सहगल का निधन, 'क्राइम पेट्रोल' समेत कई टीवी शो में आए थे नजर

पंजाबी और हिंदी फिल्मों के ऐक्टर रंजन सहगल (Ranjan Sehgal) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 36 वर्षीय टीवी एक्टर कुछ समय से अज्ञात बीमारी से जूझ रहे थे और चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार रात उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी जान चली गई। रंजन ने रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘सरबजीत’ के अलावा शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ और कई पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था।

 


View this post on Instagram

 

Me and tigmanshu dhulia sir …..father and son in “zero” #zeromovie #mumbai #bollywood #artist #actor

A post shared by ranjan sehgal (@ranjan.sehgal) on


रंजन मूल रूप से पंजाबी थे और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर स्टडीज में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह मुंबई चले गए और वहां उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियलों जैसे ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’, ‘तुम देना साथ मेरा’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’, ‘सबकी लाड़ली बेबो’, ‘कुलदीपक’ और ‘भंवर’ में काम किया। रंजन ने 2017 की पंजाबी फिल्म ‘माही एनआरआई’ और 2014 की फिल्म ‘यारां दा कैचअप’ में भी काम किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो रंजन ने 2014 में कॉस्टयूम डिजाइनर निव्या छाबड़ा से शादी की थी।

CINTAA ने दी श्रद्धांजलि

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी सिंटा ने रंजन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है। उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, “सिंटा रंजन सहगल के निधन पर गहरा शोक जाहिर करता है, वे नवंबर 2010 से हमारे सदस्य थे।”

लॉकडाउन के बीच कई सेलेब्स का हुआ निधन

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, जगदीप और वाजिद खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। पिछले महीने ‘क्राइम पेट्रोल’ के ही एक अन्य एक्टर सफीक अंसारी की मौत कैंसर के चलते हो गई थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)