सौर घोटाले को फिर से खोला जाना राजनीति से प्रेरित : चांडी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोट्टायम (केरल), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल सरकार द्वारा सौर घोटाले की आरोपी सरिता नायर की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोप को दर्ज किए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने रविवार को कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कदम है।

  चांडी ने कहा कि वह इस मामले से कानूनी तौर पर निपटेंगे।


उन्होंने कहा, “यह पहले भी हुआ है और सबरीमाला मुद्दे के कारण यह नई चीज सामने आई है। मैं इस मामले के साथ कानूनी तौर पर निपटूंगा और सोमवार को राज्य की राजधानी में अधिक जानकारियां साझा करूंगा।”

राज्य की राजधानी में केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने रविवार को मीडिया से कहा कि एक नई एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस की एक खास टीम नायर के आरोप की जांच कर रही है।

बेहरा ने कहा कि अब कानून को अपना काम करने दीजिए।


अपनी शिकायत में नायर ने कहा है कि 2012 में चांडी और अलप्पुझा से सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में उनका यौन शोषण किया था।

उल्लेखनीय है कि सौर न्यायिक जांच आयोग की रपट पर चांडी की याचिका सुनते हुए केरल उच्च न्यायालय ने मई में कहा था कि नायर के पत्र पर आधारित आयोग के निष्कर्षों पर विचार करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद यह नया मामला सामने आया है।

साल 2013 में करोड़ों रुपये की हेराफेरी वाले इस सौर घोटाले ने चांडी सरकार को हिलाकर रख दिया था, जिसे सरिता नायर और उनके लिव-इन पार्टनर बीजू राधाकृष्णन ने कथित तौर पर अंजाम दिया था और मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ लोगों का इस दंपति के साथ संबंधों की बात सामने आई थी।

नायर ने अपने पत्र में उनका यौन शोषण करने वाले लोगों की सूची में चांडी और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के नाम लिए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)